इंदौर राष्ट्र वीर संत शिरोमणि दुर्गादास राठौर की 381 वी जयंती कर्मवीर एक पहल सामाजिक संस्था द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 अगस्त को सेवा कार्य कर धूमधाम से मनाई जाएगी इस अवसर पर मनोकामना देवी मंदिर परिसर में गरीबों को भोजन व मिठाई वितरण एवं पौधा रोपण कर पौधो को वृक्ष बनाने का संकल्प उपस्थित जनों को दिलाया जाएगा
381 वी जयंती पर पौधारोपण होगा